बेरोजगारों को स्वरोजगार देने का लगा शिविर।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम को लेकर जनपद उत्तरकाशी के विकास खंड डुंडा में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में स्वरोजगार शिविर आयोजित हुआ। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में शिविर में संयुक्त रूप से स्वरोजगार से जुड़े विभागों एवं बैंकर्स के अधिकारी उपस्थित रहें। तथा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया।
रविवार को ब्लाक सभागार डुंडा में आयोजित स्वरोजगार शिविर में 54 लाभार्थियों द्वारा स्वरोजगार अपनाने के लिए आवेदन किया। तथा 52 लाभार्थियों को आय,दिव्यांग व परिवार रजिस्टर की नकल भी जारी की गई। स्वरोजगार अपनाने के लिए समाज कल्याण विभाग को 2 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं उरेड़ा विभाग को 6 उद्योग को 4 सहकारिता को 6 मत्स्य को 11 व ग्राम्य विकास विभाग को 8 आवेदन प्राप्त हुए। बाल विकास विभाग को महालक्ष्मी योजना के 5, नंदा गौरा देवी के 5 व मातृ वंदना के 7 आवेदन प्राप्त हुए।
रोजगार शिविर में ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,मंडल अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश सिलवाल,पवन नौटियाल,खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेशचंद्र जोशी सहित विभागीय अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहे।