मुनिकी रेती में पर्यावरण पर आज कार्यशाला का आयोजन।
उत्तराखंड : लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान आज 28 जनवरी को़ ऋषिकेश में स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन अर्थडे नेटवर्क के साथ मिलकर कर रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णानंद युनिवर्सिटी मुनिकी रेती के निकट गंगा रिसोर्ट में प्रातः 11 बजे शुरू होगा जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, शिक्षक व स्थानीय पर्यावरण प्रेमी प्रतिभाग करेंगे।
उक्त जानकारी अर्थ डे नेटवर्क के डायेक्टर पार्टनर्शिप अनिल अरोड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में करीब पांच सौ छात्र छात्राओं, शिक्षकों, स्थानीय पर्यावरण प्रेमी व साधु संत प्रतिभाग करेंगे। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक धर्म सिंह मीना होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पूर्णानंद स्कूल स्वाति सिंह करेंगी। कार्यक्रम के लिए अर्थडे नेटवक्र, नगर पालिका मुनिकी रेती के अधिशासी अधिकारी बीपी भटट बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेगे। इस कार्यक्रम में पचास हजार कपड़े के थैले निःशुल्क वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें दस हजार थैले पहले ही वितरित किए जा सकेंगे। जो गंगा नदी के आसपास से 12.50 लाख प्लास्टिक की थैलियों को प्रतिस्थापित करेगा। कार्यक्रम का उददेश्य गंगा नहीं व उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है। मालूम हो कि अर्थडे नेटवर्क अतंर्राष्ट्रीय एनजीओ है जिसके साथ 75 हजार सहयोगी जुडे़ है तथा 195 देशों में संस्था कार्यकर रही है। जो पंर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। ग्रेट ग्लोबल क्लीनअप प्रोग्राम स्थानीय संस्था लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान के श्याम लाल के साथ मिलकर गंगा की सफाई के लिए चलाया जा रहा है। जो देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार, वाराणसी से गंगा के साथ पड़ने वाले क्षेत्रों से होते हुए गंगा सागर तक चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ गत वर्ष 13 अप्रैल को डा. अनिल जोशी ने झंडी दिखा कर किया था।