January 18, 2025

News India Group

Daily News Of India

संजय मेटरनिटी सेंटर द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निःशुल्क स्त्री रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

देहरादून : अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संजय मेटरनिटी सेंटर, देहरादून, उत्तराखंड की ओर से निःशुल्क स्त्री रोग स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संजय मेटरनिटी की निदेशक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय ने बताया इस आयोजित होने वाले शिविर में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं दी जाएगी और इसके साथ ही जो गर्भवती महिलाएं हैं उनको नॉर्मल डिलीवरी एवं सिजेरियन डिलीवरी में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह शिविर दिनांक 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12ः00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
डॉ. सुजाता संजय के उत्कृष्ट सामाजिक एवं चिकित्सीय सेवाओं को देने के लिए वर्ष 2016 में भारत की 100 सशक्त महिलाओं में चुना कर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।