पुलिस चौकी में बांटी कोरोना राहत सामग्री।

अरविन्द थपलियाल
कोरोना काल में पहली लहर से लेकर दूसरी लहर में समाज सेवा की मिशाल दे रहे डॉक्टर कपिल देव रावत लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक कर रहे हैं, डॉक्टर कपिल ने सरकारी संस्थानों से लेकर गैर सरकारी और आम और खास दोनो के बिच जाकर लगातार सावधान कर रहे हैं, कल उन्होने लोक निर्माण विभाग व सहीत बैंक और सफाई कर्मीयों को मास्क सेनेटाईजर, थर्मामीटर सहीत अन्य सामग्री वितरित की इसके अलावा उन्होने आज डामटा पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मीयों को सेनेटाईजर मास्क मेडिकल किट सहितऔर अन्य सामग्री वितरण की।
कोरोना काल में जनपद के नागरिकों को लगातार कपिल जागरूक करने का काम कर रहे हैं और आवश्यक सामग्री दे रहे हैं, डॉक्टर कपिल ने बताया कि उनका उद्देश्य संकट काल में लोगों को जागरूक करना है जिससे लोग जानलेवा संक्रमण से बच सकें, पुलिस चौकी डामटा कोरोना सामग्री के मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र चंद, उपनिरीक्षक सेंकी चौधरी, जीतेद्रं नेगी, रोशन तोमर, हरिमोहन राणा, मुकेश भंडारी, शेखर कवि आदी मौजूद रहे।
bhut accha kam kr reh ho ap log jin logo k kam band ho gye hai unki sahyta kr reh ho