गणतंत्र दिवस – उत्तरकाशी के तनमय सिलवाल ने कुछ इस तरह किया माँ भारती को याद।
उत्तरकाशी : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर जनपद उत्तरकाशी के नौगांव के युवक तनमय सिलवाल ने माँ भारती का सुंदर चित्र बनाकर न सिर्फ अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया है बल्कि देश व माँ भारती के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
तनमय सिलवाल ने अपनी कला का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सम्मुख प्रस्तुत किया जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।
देखें वीडियो –
Thanks tauji for this amezing surprise ????❤️