आईटीबीपी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
मसूरी : भारत सरकार के आह्वान पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.. इस अवसर पर आईटीबीपी के तमाम अधिकारी और जवान अकादमी के परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए ..
इस मौके पर सेनानी प्रशासन परमिन्दर सिंह ने देश में एक आदर्श सरकार चुनने में एक आम नागरिक की भूमिका के महत्व को समझाया.. साथ ही अधिकारीयों और जवानों को अपने मताधिकार का बिना किसी प्रलोभन के सही प्रयोग करने के बारे में बताया..
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आईटीबीपी के अधिकारीयों और जवानों ने अपने मतदान के सही प्रयोग के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ ली.. इस अवसर पर सेनानी प्रशासन परमिन्दर सिंह, उमेश नौटियाल, कमल मेहरा, उप सेनानी तथा अकादमी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.