December 8, 2024

News India Group

Daily News Of India

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सीएम त्रिवेन्द्र ने दी जानकारी, सीएम ने कोविड-19 को लेकर कहा कुछ ऐसा।– पढ़ें

1 min read

सुनील सिलवाल

देहरादून : वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में हैं। राज्य में कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु डॉक्टरों को प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित किया गया है। 3 महीनों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा भी उपलब्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से  राज्य को और पीपीई किट, एन -95 मास्क एवं वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस भी बहुत अच्छा कार्य कर रही है। बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारांटाइन किया जा रहा है । प्रत्येक जनपद में  सर्वे टीम एक्टिव हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की डबलिंग रेट को भी काफी नियंत्रित किया गया है। प्रदेश में डबलिंग रेट 45 दिन है। उत्तराखंड में पूरी टीम उत्साह एवं सतर्कता से कार्य कर रही है। राज्य में कोरोना के 68 पॉजिटिव केस थे जिसमें से 46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ओवरऑल उत्तराखंड की स्थिति काफी अच्छी है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं नैनीताल में और सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को जल्द ही पीपीई किट ,वेंटिलेटर, एन 95 मास्क एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर उन्होंने हरिद्वार की सीएमओ डॉ सरोज नैथानी से भी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव नितेश झा, अपर सचिव डॉक्टर पंकज पांडेय, निदेशक एनएचएम युगल किशोर पंत, डीजी स्वास्थ्य अमिता उप्रेती आदि मौजूद रहे।

2 thoughts on “केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सीएम त्रिवेन्द्र ने दी जानकारी, सीएम ने कोविड-19 को लेकर कहा कुछ ऐसा।– पढ़ें

  1. Hey there

    I hope you’re great.

    My name is Jonathan, and I was impressed by your business and the great work you’re doing.

    I wanted to offer you an exciting opportunity: a free article on Benzinga, one of the top financial sites with over 14M+ monthly visitors. This is a powerful way to increase your brand’s credibility and exposure.

    We can feature your article on affiliates of Fox, CBS, NBC, ABC, and over 300 other news sites. We could even get you published on Business Insider, Yahoo Finance, and Market Watch—think of the exposure your brand could gain!

    This offer is available only for the first 10 people who reply—so if you’re interested in taking advantage of your free Benzinga article, just reply with, “”YES, I want to be featured in Benzinga!””

    I’d be thrilled to help your business get the recognition it deserves.

    Kind regards,
    Jonathan

    In case you wish to stop getting notifications from us anymore, kindly respond to this message with the phrase: “No, I’m not interested”.

  2. Thanks for some other informative site. Where else may I get that type of information written in such a perfect method? I have a undertaking that I am just now working on, and I have been on the glance out for such information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *