October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

विधायक को आठ साल तक क्षेत्र की जनता की याद नहीं आई – गौनियाल

1 min read

मसूरी : सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधायक गणेश जोशी ने 8 सालों में घोषणाएं करने का काम किया है धरातल पर तो कुछ दिखाई नहीं देता अब चुनावी समय आ गया है तो उन्हें मसूरी विधानसभा की जनता के लिए रोजगार व समस्याओं के समाधान की याद आ रही है।

उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी ने चाहे जिला पंचायत हो या ग्राम प्रधान सभी को गुमराह कर खाली अपनी राजनीति रोटी सेकने का काम किया है। उन्होंने मसूरी विधानसभा को भू-माफियाओं का राज बना कर रख दिया है अब उन्हें डर सता रहा है कि 2022 में कैसे जनता को गुमराह कर चुनाव जीतूं। वह अपनी हार होती देखकर वह घबरा गए हैं अब उन्हें महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिखाई दे रहा है। अगर यही रोजगार वह पहले दे देते तो कोरोना काल में लोगों को परेशानी ना होती। उन्होंने कहा कि मैं गणेश जोशी से एक सवाल पूछना चाहता हूं आपने यह सरकार की योजना कहां छुपा के रखी थी और जो यह सरकार की योजना थी तो उसे किस जगह आप दे रहे थे जो इसका लाभ उठा रहे थे वह कौन थे, अब जनता जागरुक हो चुकी है और आपके बहलाने व झूठे आंसू बहाने में जनता आने वाली नहीं है, जनता 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed