विधायक जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शक्ति केन्द्रों की कार्यशाला का शुभारम्भ।
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति केन्द्र स्तर पर करायी जा रही कार्यशाला के तहत सोमवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेवसुमन नगर मण्डल के धोरणखास एवं किशन नगर शक्ति केन्द्रों में आयोजित बैठक में मसूरी विधायक गणेष जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। उन्होनें पार्टी की नीतियों एवं सरकार के कामकाज को बूथ तक ले जाने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, आरएस परिहार, शक्ति केन्द्र प्रमुख सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।