विधायक ने आयुष किट वैन को दी हरी झंडी।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार के द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं और शासन और प्रशासन जनता की सेवा में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। आज विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पंचकर्म बड़कोट से आयुष रक्षा कीट की वैन को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया यह आयुष रक्षा किट रोगप्रतिरोधक क्षमता बढा़ने के लिए कोराना काल मे लाभदायक सिद्ध हुई तदपश्चात विधायक के सौजन्य से बड़कोट हॉस्पिटल के सामने जरूरतमंदो के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क रसोई का निरिक्षण कर जरूरतमंदो को अपने हाथों से लंच पैकेट्स वितरित किए इस शुभअवसर पर उपजिलाधिकारी बड़कोट चतर सिह चौहान आयुर्वेदिक पंचकर्म के समस्त चिकित्सक एवं कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।