May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

समाजसेवी गौनियाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मसूरी देहराूदन मार्ग चैड़ीकरण की जांच की मांग की।

1 min read

मसूरी : समाजसेवी और मसूरी विधानसभा से प्रत्याशी पंडित मनीष गौनियाल ने मसूरी देहरादून मार्ग के चैड़ीकरण व लगातार पहाड़ी के दरकने को लेकर कई प्रश्न उठाए हैं व मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि मसूरी देहरादून मार्ग को चैड़ीकरण के नाम पर बड़े-बड़े पहाड़ों को काटा गया है साथ ही कई वृक्ष भी इसकी चपेट में आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें विभाग की मिलीभगत से अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ काटने से बेहतर होता कि कार्यदायी संस्था सड़क के किनारे पुस्तों का निर्माण करवाती। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और लगातार मसूरी देहरादून मार्ग पर पहाड़ों से मलवा आ रहा है। जिससे कि बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि 2 दिन की बारिश से ही पहाड़ियों से पत्थर और मलवा आना शुरू हो गया और कई बार मसूरी देहरादून मार्ग अवरुद्ध भी हुआ। साथ ही आने वाले समय में बरसात शुरू होने वाली है ऐसे में पहाड़ों से लगातार मलवा और पत्थर आता रहेगा जिससे हर समय दुर्घटना का भय बना रहेगा। उन्होंने मांग की कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए साथ ही काटे गए पहाड़ों का ट्रीटमेंट भी जल्द से जल्द करवाया जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 2 साल पूर्व मसूरी देहरादून मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था और अब तक इन पहाड़ों का ट्रीटमेंट नहीं किया गया और विभाग कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *