आयुष रक्षा किट का रथ रवाना, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिखाई हरी झंडी।
1 min readनरेंद्रनगर : टिहरी जनपद में कोरोना वाॅरियर्स एवं कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष रथ के माध्यम से आयुष रक्षा किट का वितरण किया जाएगा। इसके तहत नरेंद्रनगर में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान के लिए रवाना किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मौके पर उपस्थित आला अधिकारियों को जन-जागरण एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों में व्याप्त कोविड-19 के भय को दूर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि आयुष रक्षा किट में काढ़ा के अलावा अश्वगंधा एवं गिलोय की वटी हैं। पूरे टिहरी जनपद में इस इन आयुष किटों का वितरण आरोग्य केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए जनपद एवं ब्लाॅक स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रमेश नौटियाल ने बताया कि विभाग के हेल्प डेस्क की सहायता से होम आइसोलेट रोगियों को प्रतिदिन टेली कंस्लटेशन के माध्यम से सलाह एवं उपचार दिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को आयुष रक्षा किट भेंट कर जनपद में किट का वितरण प्रारंभ किया।
आयुष रथ के नोडल अधिकारी डाॅ आनंद श्रीवास्तव, हौम्योपैथी अधिकारी डाॅ विरेंद्र रावत, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, नोडल आयुष हेल्प डेस्क डाॅ मीनाक्षी, चीफ फार्मसिस्ट दिनेश चंद्र सती, बृजमोहन कुड़ियाल, विनोद गंगोटी, गंगा प्रसाद डोभाल आदि उपस्थित रहे।