विश्व धरोहर स्वo सुंदर लाल बहुगुणा के जन्म दिवस 9 जनवरी को विश्व वृक्ष दिवस के रूप में मनाया जाय – राजेश चमोली

पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा का अवसान एक युग के समाप्त होने जैसा है, उनके द्वारा चलाया गया चिपको आंदोलन पूरे विश्व मे पेड़ो को बचाने हेतु एक मुहीम बन गयी थी।
टिहरी गढ़वाल : थॉलधार से विज्ञान ब्लॉक समन्वयक राजेश चमोली द्वारा जनपद टिहरी के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर स्व बहुगुणा जी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी, साथ ही सभी शिक्षकों ने कहा की विश्व पर्यावरण के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य सदैव मानव जीवन को प्रेरणा देते रहंगे।
वर्चुवल मीटिंग में राजेश चमोली ने कहा कि पूरा विश्व एक वृक्ष है जिसमे प्राणवायु के लिए स्व बहुगुणा जी ने जीवन भर पूरे विश्व को जागरूक किया , क्यों न स्व बहुगुणा जी के अवतरण दिवस 9 जनवरी को विश्व वृक्ष दिवस भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार घोषणा करे, जिसमे सभी शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारी राज्य ओर केंद्र की सरकार ऐसा कर दे तो उस महान हिमालय पुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राजेश चमोली द्वारा ऑनलाइन बैठक करते हुए निम्न शिक्षक उपस्थित थे।
शिक्षक
राजेश चमोली, मनोज बहुगुणा, वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, प्रदीप रावत, अशोक बडोनी, रश्मि, सूर्यकांत तिवाड़ी, नरेंद्र तिवाड़ी, तेजेन्द्र जायडा, मंजू रमोला, विमल, प्रमोद डोभाल, उस्मान अहमद, जितेंद्र विष्ट, रजनीश नौटियाल।
सभी ने कहा की वे पूरे विश्व की धरोहर थे, ये हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।