April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

रोटरी ने नीरज गुप्ता की स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर में 250 से अधिक का नेत्र परीक्षण किया।

मसूरी : रोटरी क्लब मसूरी ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में नीरज गुप्ता स्मृति नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जिसमें विद्यालय की 250 छात्राओं के साथ ही सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की शिक्षिकाओं, स्टाफ सहित रोटरी के बीस से अधिक सदस्यों का भी नेत्र परीक्षण किया गया। इस मौके पर निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
रोटरी क्लब के तत्वाधान में व स्वामी विवेकानंद नेत्रालय के सहयोग से सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता स्मृति नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओ का नेत्र परीक्षण किया गया वहीं निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। इस मौके पर रोटरी सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 20 छात्राओं को मायोबिया, एलर्जी व रिफलेक्टिव आदि की समस्यायें थी वहीं 8 छात्राओं का विजन बहुत कमजोर पाया गया जिनका उपचार रोटरी के माध्यम से स्वामी विवेकानंद नेत्रालय ले जाकर करवाया जायेगा। शिविर में नेत्र परीक्षण स्वामी विवेकानंद नेत्रालय की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका दास व उनकी टीम ने किया। इस मौके पर तीस छात्राओं को चश्में भी वितरित किए गये।

इस मौके पर स्वर्गीय नीरज गुप्ता के पिता मोहन लाल सहित रोटरी अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, डा. आरएस बिष्ट, नितिन गुप्ता, अर्जुन कैंतुरा, डीके जैन, शैलेंद्र कर्णवाल, एनके साहनी, शरद गुप्ता, अश्वनी मित्तल, व संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।