पोकरण परमाणु परीक्षण के 22वीं वर्षगांठ पर विधानसभा अध्यक्ष ने वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं से किया आग्रह!
सुनील सिलवाल
देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पोकरण परमाणु परीक्षण के 22वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों सहित सभी वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं से आग्रह किया है कि वो कोरोना महामारी का सामना करने के लिए नये उपाय एवं वैक्सीन को खोजें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ने 11 व 13 मई को 22 वर्ष पहले साल 1998 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की अगुआई में पोकरण शहर में परमाणु परीक्षण कुछ इस तरह से अंजाम दिया गया कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि यह तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वायपेयी के अटल इरादों का ही नतीजा था कि भारत आज परमाणु विश्वशक्तियों में शुमार है। इस परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों ने देश को गौरवान्वित किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने स्व0 अटल बिहारी वायपेयी एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।
We are a group of volunteers and opening a new scheme in our community. Your website provided us with valuable information to work on. You have done a formidable job and our whole community will be thankful to you.
Howdy very nice blog!! Guy .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your site and take the feeds alsoKI am glad to seek out numerous useful information right here in the publish, we want work out extra strategies in this regard, thanks for sharing. . . . . .