होम क्वाराइंटिन में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप।
मसूरी : मसूरी में क्वारांइटीन किए गये एक स्थानीय नागरिक की मौत होने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि यह नागरिक मसूरी का था व विगत पांच दिन पूर्व बाहर से मसूरी आया था बताया गया कि वह सहारनपुर से आया था जिस पर उन्हें होम क्वाराइंटिन किया गया था। उसके परिवार में पांच लोग थे। लेकिन आज परिवार के मुखिया की अचानक मौत हो गई जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेम्पल ले लिए गए हैं।
What is the reason of death….
I dugg some of you post as I cerebrated they were extremely helpful invaluable