December 8, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्तरकाशी – भाजपा नेता मनवीर चौहान ने किया पीपीई किट व खाद्य सामग्री का वितरण।

जय प्रकाश बहुगुणा

बड़कोट : केंद्रीय मानव संसाधन विकास  मन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक के जन सम्पर्क अधिकारी एंव प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी  मनवीर चैहान आजकल यमुनाघाटी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना वारियर्स को पीपीई किट ,सेनेटाइजर,  मास्क एंव गरीब व मजदूरों को राशन वितरत कर रहे है।

मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए केन्द्रीय मन्त्री के जनसम्पर्क अधिकारी  चैहान ने कहा कि कोरोना वासरस (कोविड 19)  संक्रमण बीमारी से निजात दिलाने के लिए सभी को चैकना और सतर्क रहना होगा । उन्होने उपजिलाधिकारी सोहन सैनी , प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अगंद राणा और थाना बड़कोट के प्रभारी निरीक्षक डी.एस.कोहली को चार दर्जन से अधिक पीपीई किट , दर्जनों सेनेटाईजर , मास्क सहित 100 से अधिक राशन किट मजदूरों व गरीब लोगों को वितरित किये। उन्होने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से कोरोना वारियर्स और मजदूरों की मद्द के लिए कार्य कर रही है। केन्द्रीय भाजपा अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता फ्रंट लाईन कार्य कर रहे वारियर्स को सम्मान देने के साथ मदद के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि आम लोगों को शोसल डिस्ट्रेन्स का ध्यान रखते हुए अपनी सुरक्षा करनी होगी। चिकित्सकों एंव फ्रन्ट लाईन काम करने वालों सुरक्षात्मक किट दिया जाना नितान्त आवश्यक है। इस दौरान उपजिलाधिकारी , प्रभारी चिकित्साधिकारी और थानाध्यक्ष ने भाजपा नेता मनवीर चौहान का आभार जताया । इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा , उत्तम रावत , श्रीमती कृष्णा राणा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा परशुराम जगुड़ी , रोहित सिंह , शैलेन्द्र सिंह चौहान, जगदीश असवाल आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *