भारतीय वायुसेना और देशवासियों के लिए है गर्व का दिन – विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सबसे अत्याधुनिक तकनीकी से बने 5 राफेल विमानों के अंबाला एयर बेस पर पहुंचने पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय वायुसेना और देशवासियों के लिए यह गर्व का दिन है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों को भारतीय सेना में शामिल कर सेना को मजबूत करने का काम किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अंबाला एयर बेस पर पहुंचे राफेल विमानों से पाकिस्तान और चीन पर पैनी नजर रखी जा सकेगी वही इससे हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की शक्ति में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व देश के मजबूत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।