हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से रोगियों को शीघ्र चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा – विधानसभा अध्यक्ष
1 min readदेहरादून : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर सेवा का उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधिवत शुभारंभ किया। एम्स ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर सेवा के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है जहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से गंभीर रोगियों को दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से एम्स ऋषिकेश लाया जाएगा l
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि भारतवर्ष में ऋषिकेश एम्स पहला संस्थान बना है जहां हेली सेवा के माध्यम से रोगियों को शीघ्र उपचार के लिए लाया जाएगा l विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि आपातकालीन स्थिति में रोगी को सबसे अधिक आवश्यकता शीघ्र चिकित्सा की होती है इस हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से रोगियों को शीघ्र चिकित्सा का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने ऋषिकेश एम्स द्वारा चिकित्सा के सेवा में किए जा रहे नए-नए प्रयोगों की भी सराहना की है।