ग्राम लगड़ासू में बारिश से मकान ध्वस्त परिवार बाल बाल बचा।
टिहरी : जौनपुर विकासखंड पटटी छःजुला के ग्राम लगड़ासू में भारी बारिश के चलते एक मकान ध्वस्त हो गया। जिसमें निवास कर रहे परिवार को पंचायत भवन में रखा गया है।
ग्राम लगड़ासू में गर रात्रि भारी बारिश के चलते विक्रम सिंह रावत पुत्र देव सिंह रावत का मकान ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही कि समय से पता चल गया व परिवार सुरक्षित बाहर निकल गया। लेकिन समान मलवे में दब गया। ग्राम प्रधान संगीता देवी रावत ने पीड़ित परिवार को पंचायत भवन मे रहने को दिया है चहीं घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है। वहीं ग्राम प्रधान ने भी प्रशासन से ध्वस्त भवन का निरीक्षण कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में जौनपुर ब्लाक कांग्रेस ओबीस प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील रावत ने बताया कि गांव के अनेक घर जर्जर हालात मे है वह भी कभी भी बारिश से गिर सकते हैं व इन घरों को खतरा पैदा हो गया है व ये घर बारिश के कारण धंस रहे हैं। हालांकि इसकी सूचना पूर्व में प्रशासन को दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय व गांव के अन्य भवनों को जिनको खतरा पैदा हो गया है उन्हें विस्थापित किया जाय ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।