महर्षि बाल्मीकि जयंती सादगी से मनाई, शोभायात्रा सांकेतिक निकाली।
मसूरी : त्रिकालदर्शी महर्षि बाल्मीकि जयंती बाल्मीकि उत्थान सभा मसूरी के तत्वाधान में सादगी से मनाया गया। इस बार शोभायात्रा सांकेतिक रूप से मनाई गई व मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया। बाल्मीकि जयंती के मौके पर विधायक गणेश जोशी ने भी बाल्मीकि मंदिर जाकर महर्षि बाल्मीकि के दर्शन किए।
महर्षि बाल्मीकि जयंती पर बाल्मीकि उत्थान सभा के तत्वाधान में लाइब्रेरी अकादमी मार्ग पर बाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की गई व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने भी मंदिर जाकर दर्शन किए व बाल्मीकि समाज को जयंती की बधाई दी। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने भी मंदिर में जाकर महर्षि बाल्मीकि के दर्शन किए। इस बार अन्य वर्षो की भांति शोभा यात्रा नही निकाली गई। बाल्मीकि उत्थान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र घावरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी गाईड लाइनों का पालन कर नियमों को ध्यान मे रख इस वर्ष महर्षि बाल्मीकि जयंती पर आयोजित की जाने वाली शोभा यात्रा को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार जयंती पर बाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया व दोपहर को मंदिर से गांधी चैक तक सांकेतिक रूप में महर्षि बाल्मीकि की शोभायात्रा डोली निकाली गई। इस मौके पर मनोज ढींगिया, बिजेद्र मंगल, रमेश चिनालिया, रामपाल, मुकेश, निरंजन, विरेंद्र, फूल कुमार, दयाल टांक, सुरेश, रविंद्र वैद्य सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, गंभीर पंवार, मुकेश धनाई, सपना शर्मा, अनिल सिंह, अभिलाष आदि मौजूद रहे।