जिला प्रशासन ने स्टोन क्रेशर खनन पट्टो का किया औचक निरक्षण, खामीयों की भरमार हुई कार्यवाही।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में जनपद स्थित तहसील क्षेत्रांन्तर्गत स्टोनों क्रेशर व खनन पट्टों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को उपजिलाधिकारी डुण्डा आकाश जोशी के नेतृत्व में सिंचाई, खनन व राजस्व की टीम द्वारा मातली स्टोन क्रेशर व खनन पट्टों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टोन क्रेशर व खनन पट्टों में काफी खामियां मिली, क्रेशर का डिस्चार्ज वाटर गंगा नदी में प्रभावित किए जाने व धर्म कांटा, हरित पट्टे सहित अन्य कई मानकों के विपरीत अनाधिकृत रूप से गंगा नदी के बीचों-बीच अस्थाई मार्ग बनाए जाने को लेकर टीम द्वारा नियमावली के अनुसार चालान की आवश्यक कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान खनन अधिकारी डीएस चंद,सहायक अभियंता सिंचाई शशी प्रकाश जयसवाल,राजस्व निरीक्षक रणवीर सिंह पंवार, उप राजस्व निरीक्षक कुलदीप कुमांई सहित अन्य मौजूद रहे।