देहरादून – भटटा क्यारकुली प्रधान पद पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ।
मसूरी : मसूरी विधानसभा के भटटा क्यारकुली में ग्राम प्रधान के पद के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया व पांच प्रत्याशियों के भाग्य बक्से में बंद हो गये जिसका परिणाम 21 अक्टूबर को निकलेगा।
भटटा क्यारकुली ग्राम सभा चुनाव में प्रातः आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। क्यों कि इस ग्राम सभा के दोनों बूथ अति संवेदनशील हैं। जहां मतदान के दौरान बड़ी संख्या मे पुलिस व पीएसी मौजूद रही कोतवाल भावना कैंथोंला ने खुद मोर्चा संभाल रखा था। ग्राम सभा भटटा क्यारकुली में 1299 मतदाता हैं। ग्राम प्रधान सीट अनारक्षित पुरूष होने के कारण भटटा गांव से प्रत्याशी आशीष रावत व कुलदीप जदवाण भाग्य आजमा रहे हैं जबकि क्यारकुली से दिनेश, सीमा थापली व कौशल्या रावत किस्मत आजमा रही हैं। मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया व लंबी कतारों में खडे़ होकर ग्रामीणों ने अपने मत का प्रयोग किया।