उच्च न्यायलय की दिशा निर्देश पर हुआ कोविड-19 सेटंरो का निरक्षण, दिये खास निर्देश।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में शुक्रवार को जिला मानिटरिंग समिति के सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्गा शर्मा, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, अध्यक्ष बार एसोसिएशन आंनद सिंह पंवार तथा डॉक्टर हरेंद्र कुमार यादव द्वारा क्वारंन्टीन सेन्टर होटल गौतम पार्क का भौतिक निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी विकास व्यास द्वारा समिति के सदस्यों को यह अवगत कराया गया कि उक्त क्वांरटीन सेन्टर में कोविड के 15 पुरूष मरीजों को क्वारंटीन किया गया है। सभी ऑलवेदर रोड़ का कार्य कर रहे रानी कन्सट्रक्शन कम्पनी के मजदूर हैं। क्वारंटीन सेन्टर के 1 कमरे में 02 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। नोडल अधिकारी राजेश बिष्ट द्वारा बताया गया कि उक्त क्वांरटीन सेन्टर में आतिथि तक एक बार में अधिकतम 70 व्यक्ति क्वारंटीन रह चुके हैं।
प्रबन्धक, होटल गौतम पार्क ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि उक्त होटल में कुल 40 रूम हैं जिनमें 80 बेड की व्यवस्था है तथा 1 कमरे में 02 बेड लगे हुए हैं तथा प्रत्येक रूम को प्रतिदिन 01 बार सैनिटाईज व सफाई की जाती है।
डा0 नवनीत बिष्ट प्रभारी क्वारंटीन सेन्टर होटल गौतम पार्क ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि उक्त क्वांरटीन सेन्टर में कोविड के बिना लक्षण वाले 15 पुरूष मरीजों को क्वारंटीन किया गया है l तथा सभी स्वस्थ हैं। सभी कोविड मरीजों का नियमित रूप से उपचार किया जा रहा हैl तथा दवाईयां दी जा रही है।
समिति के सदस्यों द्वारा क्वांरटीन सेन्टर होटल गौतम पार्क, जोशियाड़ा का निरीक्षण किये जाने पर निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा क्वांरटीन केन्द्र में रह रहे कोविड मरीज राजकिशोर निवासी बिहार से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त क्वारंटीन सेन्टर में कोविड मरीजों को प्रतिदिन नाश्ता प्रातः 9:00 बजे, दोपहर भोजन अपराहन् 1:00 बजे तथा रात्रि भोजन 9:00 बजे करवाया जाता है। चाय प्रातः 7:00 बजे व सांय 5:00 बजे दी जाती है।
निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा नोडल अधिकारी व होटल प्रबन्धक को कोविड मरीजों को नियमित रूप से फल, अण्डे आदि आवश्यकतानुसार दिये जाने के निर्देश दिये गये।
क्वारंटीन मरीज अरविन्द कुमार निवासी बिहार से समिति के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि क्वारंटीन केन्द्र में रोगियों को खाना समय से मिल रहा है। डॉक्टर नियमित रूप से कोविड मरीजों का उपचार कर रहे हैं।
वहीं क्वारंटीन मरीज प्रवीन कुमार निवासी ब्रहमखाल ने बताया कि क्वारंटीन केन्द्र में रोगियों को नाश्ते में चना, सब्जी तथा लंच में चावल, रोटी, सब्जी, दाल तथा रात के खाने में चावल, रोटी, सब्जी, दाल आदि दी जा रही है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि क्वारंटीन केन्द्र के कक्षों की साफ- सफाई भी जा रही है। जिस पर समिति के सदस्यों ने नोडल अधिकारी व होटल प्रबन्धन को प्रतिदिन कम से कम 2 बार क्वारंटीन कक्षों की सफाई व सैनेटाईज करवाने के निर्देश दिये।
क्वारंटीन मरीज देव सिंह ग्राम पटारा, बृजेश कुमार निवासी ग्राम कल्याणी तथा प्रवीन पंवार निवासी कल्याणी ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि क्वारंटीन केन्द्र में रोगियों को पर्याप्त गुणवक्ता युक्त भोजन समय से दिया जा रहा है l हम सभी रानी कन्सट्रक्शन कम्पनी के 15 मजदूर 12 अक्टूबर को आये थे l हम सभी कोविड पाॅजीटिव आने अथवा कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आने पर दूसरी बार क्वारंटीन हुए हैं।
तथा क्वारंटीन केन्द्र में भर्ती होने के समय भी हम सभी मजदूरों में कोविड के कोई लक्षण नहीं थे।
समिति के सदस्यों को डा0 हरेन्द्र यादव आमंत्रित सदस्य ने अवगत कराया कि बिना लक्षण वाले कोविड मरीजो को होम आईसोलेट किया जा रहा है l तथा जिला चिकित्सालय, स्थित वॉर रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 115 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है l जिन्हें मेडिसिन किट दी गयी है l डॉक्टरों द्वारा होम आईसोलेट हुए मरीजो से फोन के माध्यम से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है।