पार्क खुलने के साथ ही कंपनी गार्डन पर्यटकों से गुलजार, नहीं खुले सिनेमा हाल।
ब्यूरो रिपोर्ट
मसूरी : लॉकडाउन खुलने के बाद पहाड़ो की रानी मसूरी में रौनक लौट आई है वहीं विगत आठ माह से बंद पड़ा कंपनी गार्डन भारत सरकार व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के आने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया है। जिससे कंपनी बाग पर्यटकों से गुलजार हो गया है। लेकिन अभी सिनेमा हाल नहीं खोले गये।
अनलॉक पांच के बाद से लगातार भारत सरकार व प्रदेश सरकार प्रतिबंधों को हटा रही है जिसके तहत अब पार्क खोल दिए गये हैं जिसके तहत मसूरी का कंपनी गार्डन भी खोल दिया गया है। कंपनी गार्डन वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा ने गार्डन खोले जाने पर खुशी जाहिर की है उन्होंने विगत दिनों भी विधायक गणेश जोशी को पत्र प्रेषित किया था कि जब अन्य पर्यटक स्थल खुल गये है तो गार्डन भी खोले जाय लेकिन अब सरकार की गाइडलाइन आ गई है जिसके तहत गार्डन खोल दिया गया है व पर्यटकों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। लंबे समय बाद पर्यटकों के आने से बाग गुलजार हो गया है। इससे कंपनी गार्डन के व्यवसायियों में खुशी की लहर है। वहीं सिनेमा हाल खुलने की गाइडलाइन आने के बाद भी सिनेमा हाल नहीं खोले जा रहे। रिटज कार्निवाल सिनेमा हाल के प्रबंधक जसबीर ने बताया कि अभी नई कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है जिस कारण सिनेमा हाल नहीं खोले जा रहे हैं जैसे ही नवंबर में फिल्म रिलीज होगी तो सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पचास प्रतिशत बुकिंग के साथ सिनेमा हाल खोल दिए जायेंगे। वहीं सिनेमा हाल के संचालक रजत अग्रवाल ने बताया कि लाकडाउन के बाद से सिनेमा हाल बंद है वहीं सरकार की गाइड लाइन तो आई है लेकिन अभी दिल्ली व मुबई में सिनेमा हाल बंद है जिसके कारण नई फिल्में रिलीज नहीं हो रही है वहीं लॉकडाउन के बाद से कर्मचारी परेशान रहे और न ही सरकार की ओर से सिनेमा हाल वालों को कोई राहत या मदद दी गई जिसके कारण उनमें निराशा है लेकिन उसके बाद भी जब नई फिल्में आयेगी तो हाल खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि वैसे भी मसूरी कम जनसंख्या का शहर है यहां कम ही लोग सिनेमा देखने आते है लेकिन पर्यटकों के सहारे ही सिनेमा हाल चलाये जाते हैं।