विधायक जोशी ने मण्डल प्रशिक्षण वर्ग की कार्ययोजना बैठक को किया सम्बोधित।
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के शहीद दुर्गामल्ल मण्डल द्वारा आयोजित मण्डल प्रशिक्षण वर्ग की कार्ययोजना बैठक का आयोजन देहरादून के मसूरी रोड़ स्थित एक होटल में किया गया। पार्टी की बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 28 अक्टूबर से होने वाले प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्थाओं के प्रारुप को अंतिम रुप देना था।
बतौर मुख्य अतिथि पहुचे प्रशिक्षण प्रमुख एवं दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रवीन्द्र कटारिया ने बताया कि प्रशिक्षण देने का अर्थ अनुशासन से है। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे अधिक सदस्यों वाली राजनीतिक पार्टी है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रशिक्षित है। भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महानगर महामंत्री रतन सिंह चैहान, महामंत्री राहुल रावत, शिवानी गुप्ता, संध्या थापा, मसूरी विधानसभा पालक ओमवीर सिंह राघव, पार्षद सुन्दर सिंह कुठाल सहित मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।