मसूरी – रोड पर मलवा होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ा।
मसूरी : पिक्चर पैलेस लंढौर रोड पर हाल ही में बनाई गई रोड एक केबल बिछाने वाली कंपनी ने खोद दी। जिस पर पालिका ने कार्य रूकवा दिया लेकिन उसके बाद से रोड के किनारे मलवा जस का तस पड़ा है जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाली रोड जो हाल ही में बनी थी उसको एक केबल कंपनी ने खोद दिया। पालिका ने संज्ञान लिया व कार्य बंद करवा दिया लेकिन रोड पर खुदा मलवा जस का तस पड़ा है जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया है। क्यों कि अब अनलॉक के तहत पर्यटकों का रूख मसूरी की ओर हो गया है व विगत वीक एंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से वाहन रोड के किनारे खड़े किए गये लेकिन मलवा होने से रोड संकरी हो गई है जिससे आने जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है। नगर पालिका इस मामले में मौन बैठी है जबकि काम बंद होने पर मलवा हटा दिया जाना चाहिए था। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।