अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला – फैसले से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़
1 min readदिल्ली : सुप्रीम कोर्ट का फैसला –
विवादित ज़मीन पर राम मंदिर बनेगा, मुस्लिम पक्ष को अलग से जमीन। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ पढ़ रही फैसला। शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े का भी दावा खारिज। अदालत ने कहा कि बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी। कोर्ट ने कहा कि रामजन्मभूमि कोई व्यक्ति नहीं है। मस्जिद गिराना कानून का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट। बाबरी मस्जिद विध्वंस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मस्जिद को गिराना कानून का उल्लंघन।
अदालत ने सरकार को दिए निर्देश –
3 महीने के भीतर मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बनाया जाए। मुस्लिम पक्ष को अलग से पांच एकड़ जमीन दी जाए। इस जमीन पर बनाई जाए नई मस्जिद।
सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना दावा रखने में रहा विफल : कोर्ट।
मश्लिम पक्ष ऐसे सबूत पेश करने में रहा विफल जो विवादित जमीन पर सिर्फ उसका ही हो अधिकार। मुस्लिम अंदर पढ़ते थे नमाज और हिंदू बाहरी परिसर में करते थे पूजा।
Breaking – News
1.अयोध्या केस के पक्षकार इकबाल अंसारी: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं
2.एक समुदाय की आस्था दूसरे की आस्था से ऊपर नहीं: जफरयाब जिलानी
3.अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासक है, मजबूत होगा सामाजिक ताना-बाना: राजनाथ सिंह
4.अयोध्या मामले पर फैसला विरोधाभासी है: जफरयाब जिलानी
5.सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं, कानूनी प्रावधानों पर विचार: जफरयाब जिलानी
6.सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए: नीतीश कुमार
6.सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का हम सभी मिल जुलकर सम्मान करें: कमलनाथ
7.सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं: अरविंद केजरीवाल
8.फैसले से संतुष्ट नहीं हूं: जफरयाब जिलानी, सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील
9.अयोध्या: सभी 5 जजों ने सर्वसम्मति से सुनाया फैसला
10.सुप्रीम कोर्ट: पक्षकार गोपाल विशारद को पूजा का अधिकार
11.CJI:राम मंदिर निर्माण का जिम्मा ट्रस्ट को दे सरकार
12.CJI:अयोध्या में ही मस्जिद बनाने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलेगी 5 एकड़ जमीन।