April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

इंटर में मसूरी गर्ल्स की नेहा व हाई स्कूल में सनातन की तानिया ने मसूरी टॉप किया।

मसूरी : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाई स्कूल व इंटर के परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर छा गई। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने हाई स्कूल व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मसूरी गर्ल्स की नेहा ने 86.2 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी टॉप किया वहीं हाई स्कूल में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की तानिया कुमारी ने 90.2 प्रतिशत अंक लेकर मसूरी टॉप किया।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज इंटर परीक्षा में अमनीन से 82 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर सपना त्यागी 79.2 व तीसरे स्थान पर ज्योति 76.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं हाई स्कूल में तानिया कुमारी सिंह ने 90.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, प्राची ने 86.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व भावना भंडारी ने 9त्र85.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज इंटर परीक्षा विज्ञान वर्ग में इंशा परवनीन ने 83.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, सिमरन खैरा ने 79.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व खुशी ने 77.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं इंटर मानविकी में नेहा ने 86.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, सुमाइला ने 80.8 प्रतिशत अक लेकर दूसरा व काजल ने 79.8 प्रतिशत ंअंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं हाई स्कूल में मोनिका थापा ने 84 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, प्राची ने 74.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व अंशिका ने 73.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज इंटर सांईस में मनीष नेगी ने 83 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहलाा, अमन कोहली ने 82.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, नीरज बिष्ट ने 80.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा, इंटर कामर्स में अनमोल शाह ने 81 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, अजीत शाह ने 79.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व निशांत डंगवाल ने 78.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं हाई स्कूल में सिमरन नेगी ने 89.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, महक ने 89 प्रतिशत अंक लेक दूसरा व उत्सव जोशी ने 86.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। निर्मला इंटर कालेज इंटर में महक अंसारी ने 80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पहला, अदिति ने 79 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व शिवम जदवान ने 77.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं हाई स्कूल में आयुषी ने 76.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, नाजनीन ने 72.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व वंशिका शर्मा ने 71 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। सेंटलारेंस हाई स्कूल की छात्रा अनुष्का ने 82.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय मंे पहला, आस्था पुंडीर ने 76 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व शिवानी कुमारी ने 72.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।