March 29, 2024

News India Group

Daily News Of India

एमएसएसए क्रिकेट प्रतियागिता में एमपीएस विजेता व मानव भारती उप विजेता रही।

मसूरी : मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोसिएशन के तहत इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुरू नानक फिफ्त सेंटरेनरी स्कूल के मैदान में किया गया। अंकों के आधार पर मसूरी पब्लिक स्कूल विजेता व मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रहा व तीसरा स्थान गुरू नानक फिफ्त सेंटेनरी स्कूल रहा।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में तीन स्कूल गुरू नानक, मसूरी पब्लिक स्कूल व मानव भारती ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहला मैच मानव भारती व जीएनएफसी के बीच खेला गया। मानव भारती ने टास जीतकर पहले फील्डिग करने का निर्णय लिया। जीएनएफसी ने पहले बैटिंग करते हुए 15ओवर में 70 रन बनाये जिसमें दीपक ने 16 गेंदों में 14, कार्तिक ने 22 गेंदों में 24 रन बनाये। मानव भारती की ओर से शिवम ने छह व धु्रव ने एक विकेट लिया। मानव भारती की ओर से बलबीर ने 28 व अभय ने 16 रनों का योगदान दिया व मानव भारती छह विकेट से जीत गई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एमपीएस ने गुरू नानक को 147 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें अंसुल ने 32 गेंदों पर 76 व अनुराग ने 25 गेंदों पर 54 रन बनाये। जीएनएफसी की पूरी टीम 86 रनों पर आउट हो गई व फाइनल मुकाबला एमपीएस ने जीत लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वरूण रावत, आर अंसारी, मिजान नेगी व वंश बहुगुणा ने निभाई। प्रतियोगिता के अंत में डा. सूर्जन सक्सेना ने पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए।