April 10, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – द्रोपती डांडा-2 पर्वतारोहण में मसूरी के कपिल पंवार का अभी तक पता नहीं।

1 min read

मसूरी। उत्तरकाशी के द्रोपती डांडा-2 में अपने दल के साथ पर्वतारोहण करने गये छावनी परिषद मसूरी के लक्ष्मणपुरी निवासी 22 वर्षीय कपिल पंवार का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। जिसके कारण परिजन उत्तरकाशी के महिडांडा स्थित आईटीबीपी के कैंप में गत चार दिनों से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार का भतीजा पपिल पंवार पुत्र जगमोहन सिंह पंवार निवासी लक्षमणपुरी लंढौर मसूरी जिसका पैत्रिक़ गाँव हटनाली बनगाव चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी है वह भी द्रोपती डांडा-2 में गई पर्वतारोहण की टीम में था। लेकिन वहां पर एवलांच आने से बड़ी संख्या में पर्वतारोहियों को जान गंवानी पड़ी व अभी बड़ी संख्या में पर्वतारोही लापता है। उनमें कपिल पंवार भी है। कपिल पंवार के चाचा सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि वह चार दिनों से आईटीबीपी के महिडांडा स्थित कैंप में प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कपिल एनआईएम एडवांस कोर्स फाइनल का युवा पर्वतारोही था और इनकी टीम को ही सबसे आगे जाना था लेकिन एवलांच आने के कारण यह उसमें दब गये। अब उम्मीद नहीं है कि वह जिंदा होगा और न हीं अभी तक रेस्कयू टीम को उनके बारे में कोई सुराग मिला है हालांकि रेस्कयू जारी है। लेकिन अब उम्मीद टूट चुकी है कि वह जिंदा होंगे, परिजनों का कहना है कि उनका पार्थिव शरीर मिलने तक वह इंतजार करेंगे। मालूम हो कि कपिल मसूरी छावनी क्षेत्र के लक्षमणपुरी में अपने चाचा सुन्दर सिंह पंवार के साथ रहता था उनकी शिक्षा आरएन भार्गव इंटर कालेज मसूरी से हुई व उन्होंने साहसिक खेलों के प्रति रूझान होने के कारण एनआईएम से प्रशिक्षण लेे रहा था। शिक्षा रामादेवी इंटर कालेज मसूरी में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *