April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – पालिका सभासद दर्शन रावत के नेतृत्व में चलाया स्वच्छता अभियान, 408 किलो कूड़ा ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर भेजा।

1 min read

मसूरी : मंगलवार को मसूरी नगर पालिका सभासद दर्शन रावत के नेतृत्व में शहर के जाफर हॉल के क्षेत्र में पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के क्रम में नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन, हिलदारी, मसूरी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, द फर्न ब्रेंडवुड के प्रयास से 408 किलो सूखा कचरा, कांच की बोतल, प्लास्टिक, थर्माकोल, कपड़े एकत्रित किये गये। जिसको ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर में भेजा गया।

वहीँ उक्त क्षेत्र में चारों तरफ झाड़ी कटान नगर पालिका परिषद के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर पालिका सभासद दर्शन रावत द्वारा स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की बात कही गई। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त क्षेत्र में घर-घर से संपर्क कर कचरे का निपटान उचित स्थान पर करने व कचरा कोई इधर उधर ना फेंकने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में मसूरी नगर पालिका परिषद से हवलदार राजेंद्र,
कीन संस्था से अशोक कुमार, शुभम, अनिल, विक्की, द फर्न ब्रेंडवुड से रवि, दीपक, बलवीर, रमन, संजय आयुष ,निशा, अमन राहुल शिल्पी सुरेश अंजू दीपक मुकुल निशांत, मनुअर आलम, भंवर, मोहन शिखा, मसूरी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से अनुपमा, सना अंसारी, प्रीति भट्ट,काजल ,प्रियंका सिंह ,पायल ,आस्था, संध्या, आरती नेगी, मीनाक्षी, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, अभिलाष, रोहित, अरुण, दीपक, किरन, जेबा,अंजली , सलोनी, निशा, अमरीन, लीला,  बबीता, माया आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *