विधायक व पालिकाध्यक्ष ने मोहन पेटवाल के भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
मसूरी : विधायक गणेश जोशी एवं पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भाजपा मसूरी मंडल के दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मोहन पेटवाल का गुलदस्ता व माला पहला कर स्वागत किया।
किंक्रेग पर विधायक गणेश जोशी व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भाजपा के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का जोर दार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक गणेश जोशी एवं पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मोहन पेटवाल को पुष्प गुच्छ देकर व माला पहना कर बधाई दी व स्वागत किया। इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने पेटवाल को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह आम जनता की समस्याओं को उठाकर उनका समाधान करने का प्रयास शासन प्रशासन से कराएंगे व संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। साथ ही कहा कि वह पार्टी की रीति नीति व केंद्र तथा प्रदेश सरकार के जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचायेंगे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भी उन्हें बधाई दी व कहा कि पेटवाल दूसरे कार्यकाल में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर मोहन पेटवाल ने विधायक गणेश जोशी व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का आभार व्यक्त किया व कहा कि उन्होंने पूर्व में भी संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया व आगे भी करते रहेंगे व अभी से 2022 में एक बार फिर कमल खिलाने के लिए दिनरात एक करेंगे। इस मौके पर कुशाल राणा, मुकेश धनाई सहित भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।