विधायक जोशी ने 80 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये।
देहरादून : पंजाबी बिरादरी वैलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर एवं बापूनगर में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 80 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण किये। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने विधायक जोशी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यक्रम में पधारने पर उनका आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि बस्तियों में निवास करने वाले परिवार अपने बच्चों के लिए स्वेटर इत्यादि नहीं ले पाते, जिसके चलते समिति ने बच्चों को स्वेटर दिये जाने का निर्णय लिया था।
विधायक जोशी ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर में बच्चों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता है किन्तु बापूनगर विद्यालय में अतिशीघ्र फर्नीचर उपलब्ध कराया जाऐगा। उन्होंने पंजाबी बिरादरी वैलफेयर सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी द्वारा बढ़ती ठड़ को देखते हुए बेहतर काम किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोभालवाला में बच्चों को कोट वितरण किये गये थे, जिसके बाद से स्कूलों में कोट वितरण का काम अनवरत जारी है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद कमल थापा, पंजाबी बिरादरी सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश माकिन, महामंत्री हरीश जौहर, उपाध्यक्ष अनिल ओबराय, एसएस कठपालिया, उपासना वर्मा, उर्मिल कपूर, राजेन्द्र सिंह, रमेश मदोक, विद्यासागर नागपाल, यशपाल भाटिया सहित विद्यालय की शिक्षिका संगीता जोशी, मुक्ता नौटियाल, सीमा नेगी और परमेश्वरी आदि उपस्थित रहे।