मसूरी में 25 से 30 दिसंबर तक होगा विंटरलाइन कार्निवाल।
मसूरी : विंटर लाइन कार्निवाल की पूरी तैयारी कर ली गई है तथा सभी कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं, कुछ कार्यक्रमों में संशोधन या समय बदला जा सकता है। एसडीएम मसूरी ने एक पत्रकार वार्ता में अपने विचार रखते हुए कहा कि 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटरलाइन कार्निवाल आयोजित किया जायेगा जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही यहां के खानपान को प्रोत्साहित किया जायेगा।
विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर एसडीएम वरूण चैधरी ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल की पूरी तैयारी हो चुकी है। जिसके तहत 25 दिसंबर को कार्निवाल परेड के साथ कार्निवाल का शुभारंभ होगा जिसका उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत करेंगे। कार्निवाल परेड में करीब आठ राज्यों के लोक कलाकार अपने पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्निवाल परेड सर्वे ग्राउंड से शुरू होगी जो मालरोड होते हुए गांधी चैक तक जायेगी। उन्होंने कहाकि इस बार कार्निवाल मे उत्तराखंड की लोक संस्कृति को प्रमुखता दी गई है। वहीं शहीद स्थल के समीप फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड के लजीज व्यंजन पर्यटकों को परोसे जायेगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति भी देखने को मिलेगी वहीं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो शहर के मालरोड में छह स्थानों पर होंगे जिसमें गांधी चैक, गढवाल टैरेस, ओल्ड वासु सिनेमा, माई शाप, लंढौर व चार दुकान पर मंच बनाये जायेंगे। वहीं पूरे शहर को बिजली की रौशनी से दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। विंटर लाइन कार्निवाल के लिए लगभग 40 लाख का बजट बनाया गया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि विंटरलाइन कार्निवाल देश विदेश के प्र्यटकों को आकर्षित करने के लिए किया जाता है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में होने वाला विंटर लाइन कार्निवाल अच्छा होगा जिसमें प्र्यटकों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति, खानपान, वेशभूषा आदि के बारे में जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि पालिका विंटर लाइन कार्निवाल में पूरा सहयोग करेगी। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल, सूर्यमणि, अनिल गोदियाल, नायब तहसीलदार पूरण सिह तोमर, आदि मौजूद रहे।