March 20, 2025

News India Group

Daily News Of India

पहाड़ों में चारों ओर है बर्फ ही बर्फ, जनजीवन प्रभावित।

1 min read

उत्तराखंड : हिमपात से उत्तराखंड की तमाम पहाड़ियां बर्फ की आगोश में हैं।

पहाड़ी क्षेत्रों में इस साल हुए हिमपात ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.. हिमपात के आरम्भ होते ही लोगो में खुशी की लहर थी लेकिन अब धीरे-धीरे जब बर्फ पिघलने का नाम नही ले रही तो हर कोई परेशान दिख रहे हैं।

बर्फ की मोटी परत लोगो को रिझा रही है। पहाड़ियां बर्फ की सफेद चांदनी की चादर ओढे हुए हैं। जिस कारण बडी तादत में पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों में पंहुचकर हिमपात के बीच जमकर आनंद ले रहे हैं।

साथ ही हिमपात ने सडकों को जाम कर रख दिया है.. प्रशासन के प्रयासों पर रात का पाला भारी पडता जा रहा है। जिसके चलते अब भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की काई सड़कों पर आवाजाही का पहिया थम गया है। साथी ही अधिकांश क्षेत्र में बिजली-पानी जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएँ बिलकुल ठप पड़ी हैं..

भरकंप बर्फ और पाले की परत ने सडक को लोहेनुमा बना दिया है। हलाकि प्रशासन जेसीबी और मजदूरों के सहयोग से बर्फ हटाने पर जुटा तो है लेकिन रात को भारी मात्रा में पड़ता पाला बर्फ से ज्यादा खतरनाक बनता जा रहा है।

अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर अब लोनों को बर्फ से निज्ज़त मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *