October 13, 2024

News India Group

Daily News Of India

विधायक जोशी ने किया 144 करोड़ की योजना का किया भूमि पूजन।

टिहरी : विधायक गणेश जोशी ने मसूरी की पेयजल की समस्या से मसूरी को निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार के तत्वाधान में स्वीकृत 144 करोड़ की यमुना पेजयजल येाजना का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से मसूरी में आगामी चालीस साल तक पानी की कोई समस्या नही रहेगी।

विधायक गणेश जोशी ने यमुना पुल के निकट भेडियान के गश्ती नामे तोक में पूजा अर्चना के साथ जमीन को फावड़े व गेंती से खोद कर भूमि पूजन किया। इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में लगातार पानी की समस्या बढ़ रही थी जिससे वह चिंतित थे लेकिन गत वर्ष राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मसूरी के पर्यटन को देखते हुए पेयजल की समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के प्रयासों से मसूरी के लिए यमुना से पानी लाने की 144 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई जिसके निर्माण के लिए केंद्र से धन भी आवंटित किया जा चुका है और आने वाले वर्षों में योजना से मसूरी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से लगे गांव भेडियान व गांवखेत तथा कैम्पटी के बग्लों की कांडी की पेयजल समस्या का समाधान भी इस योजना से किया जायेगा वहीं जिन ग्रामीणों की भूमि इस योजना में आयेगी उन्हें वर्तमान भूमि की कीमत से चार गुना अधिक राशि मुआवजे के रूप में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण भी इस योजना में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत यमुना नदी से चार स्टेज में पंपिंग की जाएगी व 100किमी पेयजल लाइन का निर्माण किया जायेगा। तथा यह योजना वर्ष 2022 तक तैयार हो जायेगी। कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी ने भी शिरकत की। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा सुरियाल, महामंत्री कमल शर्मा, कमला थपलियाल, मंत्री अनीता धनाईं, मीरा सकलानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रावत, छावनी सभासद बादल प्रकाश, पुष्पा पडियार, पालिका सभासद सरिता पंवार, सरिता कोहली, जसोदा शर्मा, गीता कुमाईं, सुषमा रावत, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश लाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देहरादून दीपक पुंडीर, प्रधान भेडियान उर्मिला देवी, सरतली प्रधान साधना पंवार, क्षेत्र पंचायत गांव खेत मीनाक्षी चैहान, प्रधान भटोली सरोज, ग्राम प्रधान बग्लों की कांडी, सुंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed