मालरोड पर उत्तराखंड का पहला कोरियन फ्रेंचाइजी शोरूम खुला।
बिजेंद्र पुंडीर
मसूरी : मालरोड पर कोरिया की उत्तराखंड में पहली फ्रेंचाइजी का शोरूम खुला है जहां पर लोगों को कोरिया में बनी हर वस्तु उपलब्ध होगी। शोरूम का उदघाटन करते हुए एवरेस्ट विजेता बहनों ताशी व नुंग्शी ने कहा कि शो रूम में उपलब्ध कई वस्तुएं युवा वर्ग को आकर्षित करने वाली हैं तथा उन्होंने खुद कुछ सामान खरीदा है।
मालरोड पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने कोरिया फ्रेंचाइजी का शोरूम खुल गया जिसका उदघाटन एवरेस्ट विजेता बहनों ताशी व नुंग्शी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठान में युवा वर्ग को आकर्षित करने वाली बहुत सी सामग्री है व आने वाले दिनों में लोग यहां आकर खरीददारी करेंगे। इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक उपेद्र थापली ने कहा कि यह उत्तराखंड का पहला कोरिया फ्रेंचाइजी का शो रूम है जहां पर कोरिया में बनी वस्तुएं बेची जायेंगी जिसमें दैनिक उपयोग में आने वाली सभी वस्तुएं सहित श्रृगांर का सामान भी है। वहीं उपहार देने वाला सामना भी है। उन्हें उम्मीद है कि ग्राहक यहां सामान खरीदने आयेंगे व इसका लाभ लेंगे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली, नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सहित पालिका का छावनी के सभासदों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।