जिला पंचायत टिहरी की अध्यक्ष जिला पंचायतों की प्रदेश अध्यक्ष बनी।
टिहरी : हैदराबाद में चल रहे जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रशिक्षण के दौरान भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 2016 में सम्मानित एवं लगातार दूसरी बार टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष बनी श्रीमती सोना सजवाण को जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। प्रशिक्षण के दौरान सोना सजवाण को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव देहरादून जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु चैहान ने रखा जिसका सभी जिला पंचायत अध्यक्षों ने समर्थन किया।
इस अवसर पर सभी जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमर देई , जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी श्रीमती शांति देवी, चम्पावत अध्यक्ष ज्योति राय, अल्मोड़ा श्रीमती उमा सिंह, उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण, पिथौरागढ़ दीपिका बोरा, बागेश्वर श्रीमती बसन्ती देव, नैनीताल श्रीमती बेला टोलियां एवं जिला पंचायत के समस्त उपाध्यक्ष, मौजूद रहे। इस उपलब्धि पर जिला पंचायत अध्यक्ष व नव निर्वाचित जिला पंचायतों के प्रदेश अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि उनपर
में जिला पंचायत निर्वरोध बनाया था जिसके लिए में पूरे क्षेत्र की जनता का आजीवन आभारी रहूँगी। और साथ ही में अपने ग्यारह गाँव और हिन्दाव की जनता का जिन्होंने हर परिस्थति में मेरा साथ दिया। एकबार फिर 12 साल बाद पुनः यह शुभ अवसर मिला है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अब नई जिम्मेदारी के साथ प्रदेश की जिला पंचायतों के विकास व पंचायतों को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार पंचायतों को मजबूत करने व विकास करने में सहयोग करेगी।