April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

काम काज के बाद सरकार के खिलाफ बैंक कर्मियों का प्रदर्शन।

देहरादून : वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिक्त पदों में भर्ती समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत बैंककर्मियों ने बुधवार को भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान में विभिन्न बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कामकाज के बाद एस्लेहाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने प्रदर्शन किया।
यूएफबीयू के संयोजक समदर्शी बड्थ्वाल ने कहा कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंककर्मी जनवरी माह से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार बैंककर्मियों की मांगों को अनदेखा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बैंक के मुनाफे को सरकार पूंजीपतियों को ऋण उपलब्ध कराने में जुटी है। बैंककर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में टीपी जोशी, आरके गैरोला, आरसी उनियाल, आरपी शर्मा, नवीन कुमार, एसएस रजवार, विनय शर्मा, वीके बहुगुणा, सीके जोशी, विनोद कुमार, दीपा शर्मा, रूचिका सुयाल, दीपक नेगी मेत सैकड़ों बैंककर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *