विधायक के गांव की सड़क दुर्घटनाओं को दे रही है दावत।
1 min read
टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली विधानसभा की अधिकांश सड़कें बदहाली के आँसू रो रही हैं। सड़कों को देखकर यह समझ नहीं आ रहा है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। अधिकांश सड़कों पर सेफ्टी वॉल और रोड साइड पैराफिट नही हैं और अधिकांश क्षेत्र की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं, जो आएदिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
कुछ ऐसा ही हाल है घनसाली – मेगाधार, अखोड़ी से जगदिगाड, और जगदिगाड से मुलगढ़ मोटरमार्ग तक। हालांकि घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह का गांव भी इस बीच मे ही पड़ता है और विधायक गांव आते जाते रहते हैं लेकिन उन्हें सड़कों पर दुर्घटनाओं को दावत देते हुए बड़े बड़े गड्ढे नज़र नहीं आते। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 20करोड़ एडीबी द्वारा इन मार्गों पर खर्च किये गए लेकिन मार्गों की दुर्दशा देख कर लगता नही की इनका कुछ भी रखरखाव किया जाता है।
विधायक तो बहुत दूर की बात है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी इस ओर कोई ध्यान नही है ।
आपको बता दें कि ये वही क्षेत्र है जहां से जिलापंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और जिलापंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण निर्विरोध चुने गए। लेकिन उन्हें भी इन सड़कों की बदहाली और आएदिन हो रही दुर्घटनाएं नज़र नही आ रही हैं।