April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

छौती गांव और गरखेत में शिक्षक का भव्य विदाई समारोह आयोजित।

1 min read

जितेन्द्र गौड़

टिहरी : जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम छौती और गरखेत में शिक्षक राजेंद्र चंद रमोला का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती का मंत्र उच्चारण से किया गया -शिक्षक राजेंद्र चंद रमोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय छौती में लंबे समय से शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और न्याय पंचायत द्वारगढ़ के सीआरसी पद पर हैं। इनका स्थानांतरण जनपद देहरादून में किया गया। इनके उल्लेखित कार्यों को देखते हुए ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय शिक्षकों के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट आदि देकर सम्मान किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि यह हम सब शिक्षकों के लिए प्रेरणा है जिस तरह से समन्वयक व शिक्षक के पद पर रह कर इन्होंने समुदाय की सहभागिता से उल्लेखित कार्य किया है वह प्रशंसनीय है सूर्य सिंह पवार एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संगठन जौनपुर के अध्यक्ष लखीराम चौहान के द्वारा इन्हें फलाहार के पौधे सप्रेम भेंट किए गए। प्राथमिक शिक्षक संगठन जौनपुर के अध्यक्ष दिनेश कैंतूरा के द्वारा स्थानीय वस्त्र वास्केट पहनाकर राजेंद्र चंद रमोला के उल्लेखित कार्यों पर प्रकाश डाला गया व छौती के ग्रामीणों के द्वारा देवी देवताओं विद्यालय की फोटोग्राफ्स का छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के द्वारा स्वागत गीत व ईस बंदना प्रस्तुत किए गए। ग्रामीणों के द्वारा जौनपुर की लोक संस्कृति रासो नृत्य का भी भरपूर आनंद लिया गया। आयोजकों के द्वारा क्षेत्रीय शिक्षकों मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर व बैच लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पूर्व सीआरसी शोवत सिंह कैंतुरा और युद्धवीर रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंजीता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र पंवार सामाजिक कार्यकर्ता दीपेंद्र बिष्ट भी सामिल हुए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामलाल सिंह पंवार ने किया।
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में सोवत सिंह कैंतूरा, युद्धवीर रावत, दिनेश कैतुंरा, सूर्य सिंह पंवार लाखी राम चौहान, प्रवीण उनियाल, महावीर भंडारी, संजय भट्ट ,सुमेर कंडारी, दीपक बहुगुणा ,शशिकांत रयाल, नरेंद्र पंवार, शरबती नौटियाल ,संजीव गुसाईं, संजय कठैत, भरत सिंह रावत, अजीत राणा ग्रामीण जेंदरसिंह, सुंदर सिंह, दयाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह, जयपाल सिंह, सुरवीर सिंह, पुराण सिंह, सरदार सिंह, मीरा देवी, विनोद देवी ,सरिता देवी गुड्डी देवी आदि उपस्थित रहे। छौती के कार्यक्रम के समापन के पश्चात सीआरसी द्वारगढ़ के स्थान गरखेत में शिक्षकों के द्वारा सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *