छावनी परिषद में 40 सफाई कर्मियों को सामान वितरित किया।
मसूरी : छावनी परिषद लंढौर मसूरी के वार्ड नंबर दो के सभासद व पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद ने थ्री हार्ट संस्था के सहयोग से छावनी परिषद के 40 संविदा में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मास्क, खा़द्य सामग्री, हाथों के दास्ताने, व सेनेटाइजर आदि वितरित किए।
छावनी परिषद कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्य में छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सिंकंदर नौटियाल, अवर अभियंता शंशांक चैहान, मयंक लखेड़ा व दीपक लखेड़ा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर थी्र हार्ट संस्था के संचालक आनंद ने कहा कि कोरोना महामारी में पूरा देश एक जुट होकर सेवा कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में छावनी परिषद के स्वच्छता कर्मियों को यह सामान दिया गया। इस मौके पर सभासद व पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद महेश चंद ने थ्री हार्ट संस्था का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि इस महामारी में कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि छावनी के 40 स्वच्छता कर्मियों को सामान दिया गया। उन्होंने इस मौके पर सभी लोगो को मास्क, लगाने को कहा व कार्य दास्ताने पहन कर करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे लगातार छावनी क्षेत्र की जनता व कर्मचारियों के हितों के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे हैं और करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने का विशेष अनुरोध किया। वहीं कहा कि जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप समाप्त नहीं हो जाता वह क्षेत्र की जनता की सेवा, गरीबों को राशन आदि वितरित करते रहेंगे ताकि किसी को परेशानी न हो।