चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुली नि:शुल्क रसोई, लोग विधायक का कर रहे धन्यवाद।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के यमुनोत्री विधानसभा में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में और अब चिन्यालीसौड़ में नि:शुल्क रसोई का शुभारंभ हो गया है, विधायक केदार रावत ने मरीजों, गरीबों,और वैक्सीन लगाने वालों के लिये इस सुविधा का शुभारंभ किया है।
विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत के सौजन्य से सामुदायिक सवस्थ केन्द्र चिन्यालीसौड़ में आज से जरूरतमंदो ,दूरदराज से आए मरीजों व उनके परिजनों व अस्पताल ,वेक्सिनेशन में अपनी सेवाएं दे रहे स्वस्थ विभाग,पुलिस प्रशासन के लिए निःशुल्क रसोई विधायक के सौजन्य से नगरमंडल चिन्यालीसौड़ के पदाधिकारियों के द्वारा प्रारम्भ किया गया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष डॉ0 विजय बडोनी,खिमनन्द बिजल्वाण ,राजेन्द्र पँवार जी,एडवोकेट बलबीर रांगड़ ,श्रीराज पंचोला ,सुरेश रमोला ,बिशन सिंह कोटवाल ,कोमल सिह चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।