October 9, 2024

News India Group

Daily News Of India

मनेरी पुलिस ने करवाया मृतका का दाह संस्कार, पुलिस का मानविय चेहरा आया सामने।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : पुलिस कोविड महामारी के दौरान लोगों से बेहत समन्वय बना रही है जिससे पुलिस के कार्यों की लोग सरहाना कर रही है। आज मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी निर्देशानुसार कोविड-19 द्वितीय लहर के दौरान उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘मिशन हौसला’ के तहत बुजुर्ग, गरीब, बीमार एवं असहाय लोगों के प्रति मानवीय रुख लगातार अपनाए हुयी है, इस क्रम में कल दिनांक 14, मार्च, 2021 को प्रभारी निरीक्षक मनेरी खुशीराम पांडेय द्वारा मानवीय रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान मनेरी प्रताप सिंह रावत से प्राप्त सूचना पर मनेरी गांव की एक महिला शारदा देवी w/o रोशन लाल उम्र लगभग 32 वर्ष के कई दिनों से बीमार चलने के कारण हुई आकस्मिक मृत्यु एवं महिला में संभवतः कोविड-19 लक्षण होने पर परिजनों व ग्राम वासियों में भय का माहौल देखते हुए पुलिस, एसडीआरएफ टीम की मदद से मृतका के परिजनों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतका का दाह संस्कार एवं इसके अतिरिक्त ग्राम चौकीदार रमेश रमोला ग्राम औंगी के द्वारा गांव की एक महिला कस्तूरी देवी w/o शिव सिंह रावत उम्र लगभग 45 वर्ष के पास आवाजाही बंद होने के कारण राशन उपलब्ध ना होने पर पुलिस बल भेजकर जरूरतमंद महिला को राशन उपलब्ध कराया गया जिस पर ग्राम प्रधान मनेरी व स्थानीय लोगों द्वारा प्रभारी निरीक्षक का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed