दो दिन से लगातार हो रही बरसात से ग्राम पंचायत बिरोड़ में हुआ भूस्खलन, बाल बाल बचे ये परिवार।
जितेन्द्र गौड़
टिहरी : नैनबाग बिरोड़ में लगातार हो रही बरसात आफत का कारण बन गयी,यहां कई परिवार जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं, विजेन्द्र नौटियाल का कहना है कि हर बरसात में यहां पहले थोड़ा बहुत भूस्खलन होता था लेकिन लगातार हो रही बरसात यहाँ रह रहे 5 परिवार खुशीराम नौटियाल, रामप्रसाद नौटियाल, शांति नौटियाल, महिमानंद नौटियाल, गुरुदेव नौटियाल वालों के लिए बड़ा खतरा बन गया है, इन्होने प्रशाशन से गुहार लगाई है कि यहाँ हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए चेकडाम व सुरक्षा दीवार लगवाने की गुजारिश की।