उत्तरकाशी – भारी बारिश से आवासीय भवन ध्वस्त।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : बड़कोट तहसील के अंतर्गत जहां जगह जगह भु धंसाव की स्थिति हुई है वहीं ग्राम पंचायत दारसौं में शिबप्रसाद पुत्र लाखी राम के मकान की पांच कमरों की पिच्छे की दीवार पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है।आवासीय मकान में शिबप्रसाद और उनके दो भाई हरिप्रसाद और सुनिल प्रसाद भी रहते हैं। शिबप्रसाद ने बताया कि कल देर रात से हो रही भारी बारिश से मकान धीरे धीरे गीर रहा था अब यह पूर्णरूप से गिर चुका है। शिबप्रसाद ने बताया कि मामले की सूचना राजस्व पटवारी को दे दी गयी है और मौका मुआईने की बात कही है।