पहाडो़ में आफत की बारिश, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पहाडो़ में हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, बारिश कल दोपहर से लगातार हो रही है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यमुनोत्री मार्ग पर बोल्डर गिरते समय गनीमत रही कि कोई जन हानी नहीं हुई नहीं एक बडे खतरे को चुनौती दे गया था बोल्डर हांलाकि वहां आवासीय मकानों होटलों को क्षति जरूर हुई। आज देर रात से हो रही भारी बारिश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह से बंद हो गया है, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के खरादी कसाला के पास भारी मलवा आ गया है जिससे मार्ग पूर्णरूप से बंद हो गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का खरादी अब डेंजर जोन बन गया है जहां बिना बारिश मलवा आता है, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलवे पर लोक निर्माण विभाग बड़कोट अधिशासी अभियन्ता राजेश पंत ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किशाला के पास भारी मलवा आ गया है और लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अभी मार्ग नहीं खोला गया, पंत ने बताया कि विभाग की मशीन मौके पर खडी़ है लेकिन भारी बहुत तेज हो रही है जिससे मार्ग अभी बंद है।
जनपद में कल से हो रही भारी बारिश पर आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि जनपद में बारिश कल दिन से ही हो रही है जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के धरासू बैंड में मलवा आया है जिसे हटाने के लिये मशीने भेज दी है और दुसरी ओर पटवाल ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी, किसाला, कुथनौर से से बंद है जहां भारी बारिश के चलते अभी मार्ग बंद है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का खरादी तो पहले से ही सिर दर्द बना हुआ है और इससे पहले होटल कालन्दी मलवे की चपेट में आ चुका है, अब देखना सिर्फ यह होगा कि विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे भु धंसाव में कामयाब होता है या नहीं।