वैक्सीन लगाने में युवाओं में उत्साह।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में 10मई से शुरू हुये 18वर्ष से 45वर्ष की उम्र के लोगों में वैक्सीन लगाने को लेकर खुब उत्साह नजर आया, जनपद में बने नये केद्रों पर 18 से 45वर्ष के युवाओं में भारी उत्साह नजर आया। आज राजकीय इंटर कालेज कलोगी में पहले दिन 100लोंगों ने वैक्सीन लगाने के लिये रजिस्टेशन करवाया और शत प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगाने में उत्साह दिखा, वैक्सीन लगाने आये भाजपा नेता संजय थपलियाल, ग्राम प्रधान मुकेश थपलियाल, रामचंद्र थपलियाल, दीपक बहुगुणा आदि लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये वैक्सीन की डोज लगानी जरूरी है, जनपद में युवाओं के अभीतक लगभग 7हजार डोज के आसपास वैक्सीन लग चुकी है, जनपद के विभिन्न केद्रों में कोरोना वैक्सीन लगाने लगाने वाले युवाओं में खासा उत्साह नजर आया, जिले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन वैक्सीन और कोविड खतरे को लेकर मुस्तैद है और प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।