स्वास्थ्य सुविधाओं पर काम करे सरकार – डोभाल

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय डोभाल ने यमुना घाटी में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंता जाहिर की है, कांग्रेस नेता डोभाल ने बताया कि हमें कोरोना काल से सबक लेने की जरूरत है, घाटी में बदहाल स्वास्थ्य सुविधायें एक तरफ से निसाजनक बताते हुये डोभाल ने बताया कि सरकार अपना कार्यकाल अब पूरा करने वाली है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव को अभी महिला डाक्टर नहीं मिल पा रही है, संजय डोभाल ने बताया कि हमें स्वास्थ्य को अपने प्राथमिकताओं में रखना चाहिए लेकिन मौजूदा सरकार ऐसा नहीं कर रही है, यमुना घाटी की यदि बात करें तो यह सबसे ज्यादा असुविधा गर्भवती महिलाओं को हो रही है बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लड बैंक होना चाहिए और महिला विशेषज्ञों का होना जरूरी है, आज कोरोना काल में लोग 50किमी दूर से वैक्सीन लगाने आ रहे हैं लेकिन सरकारी सिस्टम को कोई फर्क नहीं पड़ता, डोभाल ने बताया कि उत्तरकाशी जनपद में ही नहीं समुचे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं। उत्तरकाशी जनपद का चाहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव हो चाहे बड़कोट और चिन्यालीसौड़ यहां पूरी तरह से स्वास्थ्य सुविधायें बदहाल हो चुकी हैं, डोभाल ने यमुना और गंगा घाटी में न्याय पंचायत स्तर से लेकर विकासखडं स्तर तक सरकार से स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार की मांग उठाई है।